
Samsung ने आज भारत में M-सीरीज़ में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy M51 लॉन्च किया है। इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट और क्वाड रियर कैमरा सेटअप जैसे कई फीचर इसमें मौजूद हैं। अपनी रेंज में ये पहला स्मार्टफोन है जिसमें 7000mAh की बैटरी मौजूद है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy M51 ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट पर चलने वाला स्मार्टफोन है जिसमें 6.7 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल सेल्फी कैमरा फिट किया गया है जो f/2.2 अपर्चर के साथ मिलता है।
Galaxy M51 में क्वाड रियर कैमरे मौजूद हैं। फ़ोन में 64 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा (एलइडी फ़्लैश लाइट, Sony IMX682 सेंसर, f/1.8 अपर्चर) के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा (123° अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर), 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। इसमें एक सिंगल टेक फीचर भी मौजूद है जो टैप करने से 7 तस्वीरें और 10 सेकंड तक की 3 वीडियो शूट करता है।

अब करते हैं इसके सबसे ख़ास फीचर की बात जो इसकी बैटरी है। 7000mAh की बैटरी के साथ इसमें 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। फ़ोन में 34 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक और 64 घंटे तक की वॉइस कॉल टाइम आपको सिंगल चार्ज में मिल जाता है।
इसके अलावा इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर और भी शामिल हैं।
कीमतें और उपलब्धता
Samsung Galaxy M51 का 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वर्शन 24,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है और 8GB रैम के साथ 128B वैरिएंट की कीमत 26,999 रूपए है। ये स्मार्टफोन Amazon.in और Samsung.com पर 18 सितम्बर से खरीदने के लिए उपलब्ध है।