
Samsung ने अपनी नयी F-सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Galaxy F41 है जिसमें कई बेहतर फीचर जैसे कि 6000mAh बैटरी, फुल एचडी+ डिस्प्ले, और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हैं। हालांकि स्पेसिफिकेशन देखते हुए इस स्मार्टफोन की कीमत भी काफी आकर्षक है, आइये जानते हैं डिटेल।
Samsung Galaxy F41 में 6.4 इंच की फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू अमोलेड डिस्प्ले है। ये यहां अच्छी बात है क्योंकि अब Realme और Redmi के लगभग सभी स्मार्टफोनों में जहां एलसीडी डिस्प्ले आने लगी है, वहीँ सैमसंग अब भी अमोलेड डिस्प्ले दे रहा है। हालांकि इसमें चिपसेट आपको वही पुराना ओक्टा कोर Exynos 9611 10nm मिलेगा। इसके साथ 6GB की रैम दी गयी है और स्टोरेज के दो विकल्प – 64GB / 128GB हैं।

Galaxy F41 में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, लेकिन ये 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ही दी गयी है जो आपको 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 48 घंटे तक का टॉक टाइम सिंगल चार्ज में दे सकती है। ये फ़ोन एंड्राइड 10 आधारित One UI के साथ ही आएगा और अमोलेड डिस्प्ले होने के बाद भी इसमें आपको रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपर फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन, जो आप ले सकते हैं 20,000 से कम कीमत में
कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy F41 में 64 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल; 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर फिट किये गए हैं। वहीं सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा यू शेप नौच में मौजूद है।
कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम स्लॉट, अलग से माइक्रो एसडी स्लॉट, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
कीमतें और उपलब्धता
Samsung Galaxy F41 तीन रंगों हरे (Fusion Green), काले (Fusion Black) और नीले (Fusion Blue) में लॉन्च किया गया है। इसमें 64GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रूपए है और 128GB मॉडल को आप 17,999 रूपए में खरीद पाएंगे। लेकिन Flipkart की Big Billion Days sale के दौरान 64GB मॉडल की कीमत 15,499 रूपए होगी।