
Redmi ने भारत में आज एक और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हालांकि फ़ोन की कीमत तो कम है लेकिन स्पेसिफिकेशन में फिर भी कमी नज़र आयी है। भारत में Redmi के स्मार्टफोनों को पसंद किये जाने का कारण था कम दाम में बेहतर फीचर। इसी वर्ष फरवरी में लॉन्च हुआ Redmi 8A स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ मात्र 6,499 रूपए की कीमत पर लॉन्च हुआ। इसके अलावा पिछले साल इसी समय Redmi Note 8 को कंपनी ने फुल एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और 4000mAh की बैटरी के साथ मात्र 9,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया। लेकिन आज लॉन्च हुए Redmi 9i में आपको मीडियाटेक हेलिओ G25 चिपसेट दिया जा रहा है और इसके साथ इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा ही है। ये स्मार्टफोन भारत में Redmi 9 सीरीज़ का चौथा फ़ोन है, इससे पहले कंपनी Redmi 9, Redmi 9A, और Redmi 9 Prime को भारत में लॉन्च कर चुकी है। आइये जानते हैं Redmi 9i के पूरे फीचर।

Redmi 9i स्पेसिफिकेशन
Redmi 9i को ख़ासकर किफ़ायती स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ही लॉन्च किया गया है। इसमें 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है और ये हेलिओ G25 चिपसेट पर चलता है। हालांकि कीमतों को देखते हुए कंपनी ने यहां स्टोरेज के अच्छे विकल्प दिए हैं। इस चिपसेट के साथ 4GB की रैम है और 64GB/ 128GB स्टोरेज वैरिएंट में से आप कुछ भी चुन सकते हैं।
कैमरा की बात करें तो फ़ोन में सिर्फ एक 13 मेगापिक्सल का एआई रियर कैमरा है जो f/2.2 अपर्चर और एलइडी फ़्लैश के साथ फिट किया गया है। वहीँ सामने की तरफ डॉट नौच डिस्प्ले के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.2 अपर्चर और फेस अनलॉक फीचर के साथ मौजूद है।

Redmi 9i में फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं है, यानि कि पैटर्न लॉक या फिर फेस अनलॉक फीचर के साथ ही आपको फ़ोन की सिक्योरिटी सुनिश्चित करनी होगी। लेकिन इसमें P2i कोटिंग दी गयी है जो आपके फ़ोन को हल्की बौछार से बचाने में सक्षम है। इसमें 5000mAh बैटरी के साथ आपको 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। अन्य फ़ीचरों में ड्यूल सिम स्लॉट, एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11, ड्यूल 4G VoLTE, माइक्रो एसडी स्लॉट, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई, जीपीएस इत्यादि शामिल हैं।
कीमतें और उपलब्धता
Redmi 9i में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वर्शन को आप 8,299 रूपए में खरीद सकते हैं और 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 9,299 रूपए है। 18 सितम्बर 2020 से ये स्मार्टफोन Flipkart, mi.com और ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर भी उपलब्ध होगा।