
Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi ने बिना किसी घोषणा या टीज़र के आज चुपचाप एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi 9 को स्पेन में लॉन्च कर दिया है। ये काफी सस्ती कीमतों के साथ आज यूरोप में दाख़िल हुआ है। आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन।
कीमतें
Redmi 9 को दो स्टोरेज वैरिएंट में कंपनी ने लॉन्च किया जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत €149 (लगभग 12,800 रूपए) होगी और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वर्शन को वहाँ €179 (लगभग 15,000 रूपए) में ख़रीदा जा सकेगा। स्पेन में इसकी बिक्री 18 जून 2020 से आरम्भ होगी और उम्मीद है कि 1-2 महीनों में ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च जाये।

Redmi 9 स्पेसिफिकेशन
Redmi 9 में 6.53 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है। इसमें वाटरड्रोप नौच भी है जिसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। ये नया स्मार्टफोन मीडियाटेक के ओक्टा कोर हेलिओ G80 चिपसेट पर चलता है जिसके साथ 3GB/4GB की रैम और 32GB / 64GB की स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं।
इस बजट स्मार्टफोन में भी कंपनी ने चार रियर कैमरे फिट किये हैं जिनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। साथ ही पीछे की तरफ कपैसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और इसमें आपको आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फ़ीचर भी मिलेंगे। ये ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11 ओएस के साथ में आएगा।

इसके अलावा Redmi 9 में 5020mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गयी है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी, लेकिन 18W का चार्जर आपको खरीदना होगा, क्योंकि फ़ोन के साथ बॉक्स में केवल 10W का चार्जर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को आप बैंगनी (Sunset Purple), हरे (Ocean Green), और ग्रे (Carbon Gray) रंग के विकल्पों में खरीद पाएंगे।
Redmi 9 ki kimat 9pro se jyada kaise ho sakti hai , 3bg varient 12800 me to koi lega hi nahi