
Realme ने आज भारत में Realme X7 सीरीज़ लॉन्च की जिसका Pro वैरिएंट Realme X7 Pro 5G मीडियाटेक डीमेंसिटी 1000+ चिपसेट के साथ लांच हुआ है। साथ ही ये स्मार्टफोन सैमसंग सुपर अमोलेड डिस्प्ले और 65W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आया है। इसमें केवल एक ही स्टोरेज मॉडल लांच हुआ है जिसमें 8GB की रैम और 128GB यूएफएस 2.1 स्टोरेज दी गयी है। इसकी कीमत 29,999 रूपए है और इसे 10 फरवरी 2021 से Flipkart, realme.com और ऑफलाइन मोबाइल स्टोरों पर आप खरीद सकते हैं।
अब फीचरों की बात करें तो Realme X7 Pro 5G में 6.55 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड फ्लेक्सिबल स्क्रीन दी गयी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। स्क्रीन में पंच-होल सेल्फी कैमरा है जो कि 32 मेगापिक्सल का है। ये मिड-रेंज फ़ोन ओक्टा कोर मीडियाटेक डीमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर पर चलता है और इसमें एंड्राइड 10 आधारित realme यूआई सॉफ्टवेयर दिया गया है।

साथ ही X7 Pro 5G में अल्ट्रा-थिन लाइट सेंसिटिव इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फ़ोन में वेपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग तकनीक भी है जो फ़ोन के तापमान को 10 सेल्सियस तक घटाने में सहायक है। इसमें क्वाड रियर कैमरा मौजूद है जिसमें 64MP मुख्य कैमरा एलइडी फ़्लैश लाइट, f/1.8 अपर्चर और Sony IMX686 सेंसर के साथ, 8MP का कैमरा 119° अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, f/2.25 अपर्चर के साथ, 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ शामिल हैं।

realme X7 Pro में 4500mAh की बैटरी दी गयी है, लेकिन यहां आपको फ़ास्ट चार्जिंग 65W की मिलती है जो आपके फ़ोन को 0 से 100 प्रतिशत तक मात्र 35 मिनटों में चार्ज कर देगा। इसके रियर पैनल पर आपको डबल पेटेड एंटी-ग्लेयर ग्लास मिलता है और ये आपको फैंटसी और काले रंगों में मिलेगा।
कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 29,999 रूपए है।