
जहां पूरी दुनिया में कोरोना के कहर से सभी इंडस्ट्री और व्यापार पूरी तरह ठप हैं, ऐसे में भी स्मार्टफ़ोन इंडस्ट्री में लगातार फोन लॉन्च हो रहे हैं। हालांकि ज़्यादातर देशों में ये उपलब्ध बाद में होंगे। इसी तरह Realme ने भी आज अपना नया स्मार्टफोन Realme X50m लॉन्च कर दिया है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो आज चीन में प्रदर्शित किया गया है। इसमें आपको नवीनतम चिपसेट के साथ 5G के SA/NSA दोनों नेटवर्क सपोर्ट भी मिलेंगे।
कीमतें
Realme X50m दो स्टोरेज विकल्पों में सामने आया है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1999 युआन (लगभग 21,500 रूपए) है और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज विकल्प को आप 2299 युआन (लगभग 25,000 रूपए) में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में नीले (Blue) और सफ़ेद (White) दो रंग उपलब्ध होंगे। फिलहाल सिर्फ चीन में इसे आर्डर किया जा सकता है और ये वहाँ 29 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Realme X50m 5G स्पेसिफिकेशन
Realme X50m में 6.57 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है और ये आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 90.4 स्क्रीन-तू-बॉडी-रेश्यो के साथ मिलेगी। फ़ोन में स्क्रीन पर कोई भी ग्लास की सुरक्षा नहीं दी गयी है। इस स्मार्टफोन को चलाने के लिए इसमें ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 765G 7एनएम प्रोसेसर है। इसमें एक कोर 2.4GHz की क्लॉक स्पीड के साथ दिया है, 1 कोर 2.2GHz की क्लॉक स्पीड के साथ हैं और अन्य 6 कोर की क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। यहां आपको LPDDR4x रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज मिली है। स्टोरेज को आप नहीं बढ़ा सकते हैं।
ये नया स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें आपको एंड्राइड 10 के साथ नया realme UI ओएस मिलता है। फ़ोन में पीछे की तरफ 3D ग्लास दिया गया है और चार कैमरे आपको यहां पर मिलते हैं। इसमें नए चलन को अपनाते हुए साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर को जगह दी गयी है। इसके अलावा ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए डॉल्बी अट्मॉस सपोर्ट और Hi-Res प्रामाणिकता मौजूद है, लेकिन इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है, यानि कि यूएसबी टाइप-सी ऑडियो मिलेगी।

अब बढ़ते हैं कैमरे की तरफ, Realme X50m 5G में मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है जो कि f/1.8 अपर्चर के साथ आता है, दूसरा 8 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा 119 डिग्री अल्ट्रा एंगल लेंस के साथ मौजूद है और बाकी दो 2 मेगापिक्सेल के कैमरे मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर के साथ दिए गए हैं। फ़ोन में सामने की तरफ ड्यूल पंच-होल कैमरे हैं इनमें 16 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा Sony IMX471 सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ मिलता है और दूसरा 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर यहां f/2.4 अपर्चर के साथ मौजूद है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 4200mAh की बैटरी मिलती है जो 30W डार्ट चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी जो कि 30 मिनटों में फ़ोन को 70 प्रतिष्ठा तक चार्ज कर सकती है। इसके अलावा इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।