
Poco की तरफ से आखिरकार Poco M3 को लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन बजट रेंज में ही सामने आया है। कीमतें काम होने के बावजूद इसमें कई अच्छे फीचर हैं जैसे कि बड़ी बैटरी, एंड्राइड 11 ओएस पर MIUI 12 यूज़र इंटरफ़ेस, फुल एचडी+ डिस्प्ले इत्यादि। हालांकि कुछ चीज़ें बहुत अच्छी हैं, वहीँ कुछ थोड़ी कम लगती हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़ें: Poco ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता फ़ोन
Poco M3 में 6.3 इंच की फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, हालांकि कीमत इस फ़ोन की कम ही है, लेकिन पहले इस कीमत पर भी Xiaomi और उसकी बाकी ब्रांड अमोलेड डिस्प्ले देते थे, जो अब इनके मिड-रेंज फोनों में भी नहीं आती। वहीँ फ़ोन में आपको ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मिलता है। इसे कंपनी ने 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB दो स्टोरेज वैरिएंट में प्रस्तुत किया है और कीमत के अनुसार ये काफी अच्छे मॉडल हैं। स्टोरेज भी यूएफएस 2.1 और 2.2 दी गयी है जिसे आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ा सकते हैं।

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा है, लेकिन अन्य 2+2 मेगा[पिक्ल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरे तो हैं, लेकिन अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस की कमी आपको खल सकती है। सामने की तरफ वाटरड्रोप नौच में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मौजूद है। हालांकि इस कीमत पर भी आपको इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: Realme 7i Vs Poco M2 Vs Redmi Note 9 Comparison
Poco M3 में 6000mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। अन्य फीचरों में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास इत्यादि शामिल हैं। फ़ोन तीन – काले (Power Black), नीले (Cool Blue) और पीले (POCO Yellow) रंगों में उपलब्ध होगा।

इसका 64GB वैरिएंट $149 (लगभग 11,000 रूपए) और 128GB वैरिएंट $169 (लगभग 12,500 रूपए) में आएगा। युरोपियन बाज़ार में ये फ़ोन 27 नवंबर से Black Friday sale में उपलब्ध होगा जहां इसे $20 की छूट के साथ केवल $129 (लगभग 9,500 रूपए) की शुरूआती कीमत पर ख़रीदा जा सकता है। हालांकि ये भारत में कब उपलब्ध होगा, फिलहाल इसकी कोई निश्चित तिथि नहीं आयी है।