
POCO ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M2 Pro लॉन्च कर दिया है। इसे भी एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया गया है। ये वही फ़ोन है जिसके लीक काफी समय से हम देखते आ रहे थे। POCO का ये नया स्मार्टफोन किफ़ायती होने के साथ अच्छे स्पेसिफिकेशन लेकर आएगा।
कीमतें और उपलब्धता
POCO M2 Pro को नीले, हरे, और दो काले रंग के शेड में लॉन्च किया गया है। स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं, 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 13,999 रूपए है और 6GB की रैम के साथ 128GB स्टोरेज वर्शन को आप 16,999 रूपए में खरीद सकते हैं। ये फ़ोन केवल flipkart पर 14 जुलाई से उपलब्ध होंगे।

Poco M2 Pro स्पेसिफिकेशन
इस नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है। इसमें क्वालकॉम की 700 सीरीज़ का नया चिपसेट स्नैपड्रैगन 720G दिया गया है। Poco M2 Pro में यूएफएस 2.1 स्टोरेज है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
यहे भी पड़े – Vivo Y30 भारत में लॉन्च हुआ; 14,990 रूपए है कीमत
Poco M2 Pro में भी ट्रेंड को देखते हुए चार रियर कैमरे ही दिए गए हैं जिनमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा f/1.79 अपर्चर, एलइडी फ़्लैश लाइट और पीडीएएफ के साथ आएगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का कैमरा 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ, बाकी 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ आएंगे। सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का पंच-होल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

इस स्मार्टफोन में भी साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर है और ये एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ आएगा। साथ ही P2i कोटिंग के साथ ये हल्की-बौछार से भी सुरक्षित है। इसमें 5000mAh की बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है, जो मात्र 30 मिनट में फ़ोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज करता है और ये चार्जर आपको बॉक्स के अंदर ही मिलेगा।
Screen | 6.67 inches, IPS LCD (1080×2400) pixels |
Processor | Qualcomm Snapdragon 720G |
GPU | PowerVR GE8320 |
Camera | 48 MP, (Main) 8 MP, (ultrawide) 5 MP, (macro) 2 MP, (depth) |
Selfie | 16 MP |
Battery | 5000mAh mAh with 33W charging |
Variants | 64GB 4GB RAM 64GB 6GB RAM 128GB 6GB RAM 128GB 4GB RAM |
Android | Android 10, MIUI 11 for Poco |
Other | 3.5mm Jack – Yes Type-C |
Nice phone by poco, redmi note 9 pro jaisa hi h bas charger me fark hai।
Very nice post
Very similar to the Redmi Note 9 Pro apart from its design is good, especially I like the camera module.
nice post ji . sarmaji big fan. poojaji OSM post righter.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.