
OnePlus 8 सीरीज़ के लॉन्च से पहले ख़बरें ये थीं कि कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिनमें OnePlus 8 और 8 Pro के साथ OnePlus 8 लाइट भी शामिल होगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और कंपनी ने केवल दो स्मार्टफोन ही लॉन्च किये। लेकिन अब फिर से एक बार OnePlus 8 Lite जिसे OnePlus Z के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है, फ़िर से एक बार लीक खबरों में नज़र आया है।
बताया जा रहा है कि OnePlus Z (OnePlus 8 Lite), OnePlus 8 सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा और शायद ये केवल भारत में ही उपलब्ध होगा। आज जो लीक सामने आयी है उसके अनुसार OnePlus Z जुलाई 2020 में लॉन्च हो सकता है। ये खबर Max J ने दी है जो कि एक प्रख्यात एडिटर है।
Max J ने जो तस्वीर साझा की है उसे आप ऊपर देख सकते हैं। इसमें एक पंच-होल सेल्फी कैमरा भी साफ़ नज़र आ रहा है और काफी हद तक संभव है कि इसमें अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिले।
खबरें ये कहती हैं कि विश्व भर में कोरोनावायरस से फैली महामारी के कारण Z के लॉन्च में देरी हुई है। लेकिन अभी तक OnePlus की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गयी है।
साथ ही OnePlus का ये आने वाले स्मार्टफोन को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो कि स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ नहीं आएगा बल्कि इसमें मीडियाटेक के Dimensity 1000L चिपसेट के आने की चर्चा है।
अगर ये खबरें सही हैं और OnePlus Z लॉन्च होता है तो ये कंपनी का पिछले कई सालों में ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जो किफ़ायती दरों पर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि OnePlus 8 सीरीज़ की कीमतें पहले ही 40,000 से ऊपर है। वहीं ‘Z’ को लेकर आसार ये हैं कि ये 30-35 हज़ार के बीच लॉन्च हो।