
OnePlus ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच OnePlus 9 सीरीज़‘ के साथ लॉन्च की। इसमें आपको गोल डायल मिलेगा और इसे दो रंगों के स्ट्रैप के साथ लॉन्च किया गया है। फ़ोन का डिज़ाइन क्लासिक है और डायल 46mm स्टेनलेस स्टील का बना है। डिस्प्ले पर भी आपको 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलेगा।
कंपनी ने OnePlus Watch Cobalt Limited Edition भी प्रदर्शित किया है जो कोबाल्ट अलॉय से बना है और एक अलग तरह की धातू है जो स्टील है दोगुनी मज़बूत है। साथ ही इसमें एक ख़ास तरह का सफायर ग्लास भी लगा है। ये वेगन लैदर स्ट्रैप के साथ आएगी।

स्पेसिफिकेशन –
- 1.39 इंच अमोलेड स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास
- 110 से ज्यादा एक्टिविटी या वर्कआउट मोड
- अक्सेलरेशन, गायरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, प्रेशर सेंसर इत्यादि।
- 5ATM प्रामाणिकता के साथ पानी से सुरक्षित
- 4GB स्टोरेज
- 402mAh बैटरी , 14 दिनों का बैटरी बैकअप
- कॉल का जवाब देने के लिए माइक्रोफोन और स्पीकर
- ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट
OnePlus Watch काले (Midnight Black) और सिल्वर (Moonlight Silver) रंगों में उपलब्ध होगी। फिलहाल लॉन्च ऑफर के चलते इसकी कीमत 14,999 रूपए है और इस ऑफर के ख़त्म होने के बाद ये 16,999 रूपए में आपको मिलेगी। 30 अप्रैल तक OnePlus Watch खरीदने पर एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 2000 रूपए का डिस्काउंट भी दिया जायेगा।