
OnePlus की अगली स्मार्टफोन सीरीज़ की चर्चा भी बाज़ार में शुरू हो चुकी है। पिछले महीने CAD रेंडर सामने आने के बाद आज OnePlus 9 5G की लाइव तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। हालांकि लॉन्च काफी दूर है, लेकिन फ़ोन से सम्बन्धित काफी जानकारी इन तस्वीरों के साथ सामने आ रही है।
आज लीक हुई लाइव तस्वीरों के अनुसार फ़ोन में सामने की तरफ OnePlus 8T की ही तरह पंच-होल सेल्फी कैमरा है और बैक पैनल पर दो बड़े कैमरा और एक छोटा कैमरा है जो मैक्रो या डेप्थ सेंसर होगा। साथ ही एक एलइडी फ़्लैश लाइट भी है। तस्वीरों में आप भी देख सकते हैं कि फ़ोन के सभी कोने (edges) थोड़े गोलाकार यानि कि राउंड हैं।

OnePlus 9 5G के स्पेसिफिकेशनों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। अफवाहों की मानें तो फ़ोन में 6.55 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। फ़ोन में आपको हाल ही में लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 888 फ्लैगशिप चिपसेट देखने को मिल सकता है। कंपनी ने भी हाल ही में ये घोषणा की थी कि वो अपना नया फ्लैगशिप फ़ोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेंगे।
इसके अलावा OnePlus 9 5G में 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज आने की ख़बर है। लेकिन इसके साथ 12GB + 256GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। फ़ोन में 48 मेगापिक्सल मुख्य रियर कैमरा के साथ एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक डेप्थ या मैक्रो सेंसर आ सकता है। वहीँ सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

ये नया फ्लैगशिप फ़ोन एंड्राइड 11 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस के साथ आएगा। मुमकिन है कि इसमें IP सर्टिफिकेशन भी हो। इसके अलावा बैटरी यहां 4500mAh की हो सकती है जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ फिट की जाएगी।
OnePlus 9 5G की तसवीरें और फीचरों को लेकर खबरें तो आ ही रही हैं, लेकिन लॉन्च को लेकर उम्मीद ये जताई जा रही है कि इससे 2021 मार्च में पर्दा उठेगा। अब फीचरों को लेकर ये खबरें कितनी सही हैं ये तो उसी समय पता चलेगा।