
Nokia ने Flipkart के साथ मिलकर भारत में अपना नया Nokia 43-इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इस टेलीविज़न को लेकर पिछले कई दिनों से अफवाहें और चर्चाएं सामने आ रही थीं। ये 43 इंच की टीवी अच्छे फ़ीचरों के साथ Flipkart पर अगले सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
कीमतें और उपलब्धता
Nokia 43-इंच स्मार्ट टेलीविज़न की कीमत 31,999 रूपए है जिसे 8 जून 2020 से आप Flipkart द्वारा खरीद सकते हैं। साथ ही अगर आप सिटी क्रेडिट या डेबिट कार्ड धारक हैं, तो आपको ये टीवी खरीदने पर पूरे 1500 रूपए की छूट मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें: नोकिया की भारतीय वेबसाइट पर नज़र आये Nokia 5.3 और Nokia 5310, जल्दी ही हो सकता है लॉन्च
Nokia 43-इंच स्मार्ट टीवी स्पेसिफिकेशन
Nokia स्मार्ट टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले है जो कि काफी पतले बेज़ेल, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल, 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगी। साथ ही इसमें MEMC तकनीक, वाइड कलर गैमट,और डॉल्बी विज़न सपोर्ट भी होगा। एंड्राइड 9.0 पाई ओएस पर चलने वाली इस टेलीविज़न में नीचे की तरफ़ डीटीएस ट्रू सराउंड साउंड के साथ 24 वाट के स्पीकर दिए हैं। इन स्पीकरों में आपको डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट भी मिलेगा और यहां विख्यात ऑडियो कंपनी जेबीएल द्वारा ऑडियो ऑप्टिमाइजेशन किया गया है।
इसके अलावा Nokia की 43 इंच स्मार्ट टीवी में 1.0 GHz की क्लॉक स्पीड के साथ प्योर-X कोर्टेक्स A53 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही Mali 450MP4 जीपीयू भी है। इसमें 2.25GB की रैम और 16GB की स्टोरेज मौजूद है। साथ ही यहां बिल्ट-इन क्रोम कास्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 3 एचडीएमआई पोर्ट, 1 यूएसबी 2.0 पोर्ट, 1 यूएसबी 3.0 पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, ईथरनेट, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, इत्यादि शामिल हैं।