
OnePlus ने भारत में अपनी पहली स्मार्ट टीवी पिछले साल लॉन्च की थी जिसकी कीमत 69,900 रूपए से शुरू होती है। आज कंपनी के सी.ई.ओ पेटे लाउ ने भारत में अपनी दूसरी OnePlus TV लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। हालांकि इसकी चर्चा काफी समय से थी, लेकिन कंपनी ने औपचारिक तौर पर आज इसकी घोषणा की है।
एक ऑनलाइन इवेंट में कंपनी अपनी नयी टीवी भारत में 2 जुलाई 2020 को लॉन्च करने वाली है, जिसकी जानकारी ट्विटर द्वारा साझा की गयी है। इस ट्वीट में OnePlus के सी.ई.ओ ने लिखा है कि “हम अपने प्रीमियम स्मार्ट टीवी के अनुभव को भारतीय जनता के लिए और अधिक आसान और बेहतर बना रहे हैं #SmarterTV.” इसी के साथ तस्वीर में टैग लाइन दी गयी है “Smarter TV, Smarter Price”, इससे ये तो साफ़ है कि आने वाली टीवी का दाम पिछले टेलीविज़न के मुकाबले काफी कम होगा।
OnePlus इस बार दो अलग अलग टीवी रेंज लॉन्च करेगा जिसमें एक एंट्री- लेवल और दूसरी मिड-रेंज टेलीविज़न हो सकते हैं। इनमें भी कंपनी अपना वही मूलमंत्र बर्डनलैस डिज़ाइन, बेहतरीन डिस्प्ले, और प्रीमियम डिज़ाइन का इस्तेमाल करने वाली है।
कंपनी ने अनुसार, “नयी OnePlus स्मार्ट टेलीविज़नों में ख़ासतौर से अलग अलग स्क्रीन साइजों में फिर चाहे मिड-रेंज हो या एंट्री-लेवल, आपको एंटरटेनमेंट का उच्चतम अनुभव देने का प्रयास है।”
साथ ही दिलचस्प ख़बर ये भी है कि इनकी कीमतें भी लीक हो चुकी हैं। ज़ाहिर है कि आप भी इनकी कीमतें जानने को काफी उत्सुक होंगे, तो आइये आपको बताते हैं। ET की रिपोर्ट के अनुसार इनमें किफायती मॉडल की कीमत लगभग 15,000 रूपए से आरम्भ होगी। वहीँ मिड-रेंज में आने वाले टेलीविज़नों की कीमत 25,000 रूपए से लेकर 40,000 रूपए के बीच हो सकती है।
ये नयी OnePlus TV रेंज शाम 7.00 बजे 2 जुलाई 2020 को लॉन्च की जाएँगी, अधिक डिटेल के लिए हमें तब का इंतज़ार करना होगा।