
Reliance Jio ने आज अपने नए ब्रॉडबैंड JioFiber के नए प्लान लॉन्च किये जो काफी सस्ते भी हैं। JioFiber के नए प्लान मात्र 399 रूपए से शुरू होते हैं और आपको 150Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड और अनलिमिटेड डाटा इसमें मिलते हैं। साथ ही इसमें आपको और भी कई सुविधाएं मिलती हैं।
JioFiber के प्लान लेने पर JioTV 4K सेट-टॉप बॉक्स के साथ 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन कंपनी की तरह से मुफ्त में दिया जा रहा है। हालांकि आपको कौन-कौन से ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है ये आपके द्वारा लिए गए प्लान पर निर्धारित होगा। 999 रूपए से 1499 रूपए के प्लान के साथ आपको नेटफिल्क्स, disney+ Hotstar, Prime Videos, Zee 5 जैसे कई ऐप्स के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। इनमें से एक ऐप का सब्सक्रिप्शन केवल 1499 वाले प्लान में है और अनुमान ये कहता है कि ये ऐप Netflix ही होगी।

सबसे अच्छी बात यही है कि इन ओटीटी सब्सक्रिप्शन के मिलने से JioFiber के साथ आने वाले JioTV+ सेट-टॉप बॉक्स में आपको डीटीएच और ओटीटी सब्सक्रिप्शन की सुविधा साथ में एक ही में मिलेगी। ये सेट-टॉप बॉक्स काफी सुविधाजनक होगा क्योंकि इसमें अलग-अलग लॉग-इन किये बिना आप एक ही जगह पर सभी ओटीटी ऐप्स से कोई भी कंटेंट ढूंढ सकेंगे।
Jio Fiber के नए प्लान
सबसे महत्वपूर्ण बात कि ये भी प्लान अनलिमिटेड डाटा के साथ आते हैं। सबसे सस्ते प्लान को आप 399 रूपए में ले सकते हैं जो 30Mbps स्पीड के साथ आएगा और दूसरा 699 रूपए के प्लान में आपको 100Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है। इसके बाद अगला प्लान 999 रूपए का लॉन्च हुआ है जिसमें अनलिमिटेड डाटा और 150Mbps की स्पीड है और इसके साथ आपको 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इसके बाद इन नए प्लानों में सबसे महंगा प्लान 1499 रूपए का है जिसमें 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

JioFiber दे रहा है फ्री ट्रायल
JioFiber अपने नए ग्राहकों को फ्री ट्रायल की सुविधा भी दे रहा है। जो ग्राहक JioFiber के नए प्लान के लिए 1 सितम्बर से पहले रजिस्टर करते हैं उन्हें इसका मुफ्त ट्रायल मिल सकता है। 15 अगस्त से 1 सितम्बर के बीच जिन लोगों ने भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है वो इसका फ्री ट्रायल ले सकते हैं। ट्रायल के अंत में यदि आपको चीज़ें या प्लान सही नहीं लगता है तो आप तुरंत अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल यानि कि रद्द कर सकते हैं।
अगर आप JioFiber पहले से ले चुके हैं तो आप परेशान ना हों। आपके लिए भी ये सभी ऑफर वाउचर्स के रूप में My Jio ऐप में उपलब्ध होंगे।