
Moto G9 Power, मोटोरोला का अगला एंड्राइड फ़ोन जल्दी ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इसके लॉन्च का टीज़र लॉन्च की तारीख़ के साथ खुद कंपनी द्वारा साझा किया गया है। लेनोवो की कंपनी मोटोरोला ने ट्विटर पर ट्वीट कर ये जानकारी दी और Flipkart पर इसका पेज भी लाइव कर दिया गया है।
इसका टीज़र आप नीचे देख सकते हैं। Moto G9 Power 8 दिसम्बर को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। इस टीज़र में इसके अलावा फीचरों को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि ये फ़ोन पहले ही यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है तो स्पेसिफिकेशन के बारे में हम वहाँ से जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Moto G 5G भारत में लॉन्च- 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए
Moto G9 Power स्पेसिफिकेशन
Moto G9 Power 6.8 इंच की एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मौजूद है। अनुमान यही है कि भारत में भी ये इन्हीं फीचरों के साथ लॉन्च होगा। Flipkart पर ये टीज़ किया जा रहा है, लेकिन कंपनी ने किसी भी लॉन्च इवेंट की घोषणा नहीं की है।
इसके अलावा G9 Power में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 64 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के साथ अन्य 2 + 2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर शामिल हैं। फ़ोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। एंड्राइड 10 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है।
इसे यूरोप में 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और वहाँ इसकी कीमत 199 यूरोज़ (लगभग 17,500 रूपए) है। आसार है कि भारत में भी ये इसकी स्टोरेज वैरिएंट के साथ आएगा।