
भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने के अथक प्रयास के चलते कई नए सेटअप शुरू हुए हैं और अब इसी प्रयास में जुड़ते हुए भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Micromax भी अपने नए और बजट स्मार्टफोनों के साथ एक बार फिर बाज़ार में वापसी कर रहा है। Micromax ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Micromax IN Note 1 और IN 1B को लॉन्च किया है। कंपनी की ये नयी IN सीरीज़ India के शार्ट फॉर्म के तौर पर बनायी गयी है।
Micromax IN Note 1 स्पेसिफिकेशन
Micromax IN Note 1 एक अच्छा स्मार्टफोन है जो 15,000 की रेंज के स्मार्टफोनों को अच्छी टक्कर देगा। इसमें आपको 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलती है और ये ओक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G85 12एनएम प्रोसेसर पर चलता है जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा आएगा जो 16 मेगापिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ दिया गया है।

IN Note 1 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप आएगा जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 + 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ फिट किया गया है। ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ इसमें आपको पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगी।
Micromax IN 1B स्पेसिफिकेशन
इसी के साथ दूसरा स्मार्टफोन Micromax IN 1B भी लॉन्च हुआ है जिसमें 6.52 इंच की एचडी+ मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले दी गयी है और ये मीडियाटेक हेलिओ G35 चिपसेट पर चलता है। इसमें दो स्टोरेज वैरिएंट आयेंगे – 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मॉडल। डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आप स्टोरेज बढ़ा भी सकते हैं।

Micromax IN 1B में रियर पैनल पर सिर्फ दो कैमरे हैं जिनमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा f/1.8 अपर्चर, एलइडी फ़्लैश लाइट के साथ आएगा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सामने की तरफ आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। बैटरी इसमें भी 5000mAh की ही है लेकिन यहां ये 10W चार्जिंग के साथ ही मिलेगी।
ये दोनों स्मार्टफोन स्टॉक एंड्राइड के साथ ही आएंगे। Micromax IN 1B में एंड्राइड 10 Go Edition है और Micromax IN Note 1 में एंड्राइड 10 मौजूद है।
कीमतें और उपलब्धता
Micromax IN Note 1 हरे और सफ़ेद रंगों में 24 नवंबर से Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसके 4GB+64GB मॉडल की कीमत 10,999 रूपए और 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 12,499 रूपए है।
वहीँ दूसरी तरफ Micromax IN 1B बैंगनी, नीले और हरे रंगों में 26 नवंबर से Flipkart पर मिलना शुरू होगा। इसके 2GB+32GB स्टोरेज वाले मॉडल को आप मात्र 6,999 रूपए में खरीद सकते हैं और 4GB+64GB वर्शन को कंपनी 7,999 रूपए में सेल कर रही है।