
LG ने आज भारत में अपने नए तीन स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं और ये सभी किफायती हैं। कंपनी के ये नए फ़ोन W-सीरीज़ के LG W41, W41+ और W41 Pro हैं। इनमें डिस्प्ले और बैटरी एक जैसे ही हैं, इनमें केवल स्टोरेज वैरिएंट का अंतर है। LG W41 4GB + 64GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 13,490 रूपए है, वहीँ LG W41+ में 4GB + 128GB स्टोरेज दी गयी है जिसे 14,490 रूपए में ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा LG W41 Pro मॉडल को आप 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ 15,490 रूपए में खरीद पाएंगे।
अब बात करते हैं इनके स्पेसिफिकेशनों की। LG W41, W41+ और W41 Pro तीनों में 6.55 इंच की एचडी+ फुल विज़न डिस्प्ले है और ये सभी ओक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G35 चिपसेट पर चलते हैं। साथ ही सभी में आपको ड्यूल सिम स्लॉट और माइक्रो एसडी स्लॉट की सुविधा भी दी गयी है।

LG के इन सभी स्मार्टफोनों में चार रियर कैमरे हैं जिनमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा एलइडी फ़्लैश लाइट के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हैं। सामने की तरफ आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक आपको यहां नहीं मिलेगी। इसके साथ ही तीनों में एंड्राइड 10 ओएस दिया गया है।
LG W41, W41+ और W41 Pro को दो नीले रगों के शेड Magic Blue और Laser Blue में लांच किये गया है जिन्हें आप आज से ही भारत के बड़े रिटेल स्टोरों से प्राप्त कर सकते हैं।