
OTT प्लेटफॉर्म ज़ोरों पर है और अच्छी चीज़ ये है कि इन्हें दोस्तों या परिवार वालों के साथ शेयर करके देख सकते हैं। Netflix को लोग ख़ासा पसंद करते हैं क्योंकि यहां काफी तरह के शो और फिल्में मौजूद हैं। लेकिन वहीँ शेयर करने पर आपके अकाउंट की watch history को बाकी लोग भी आसानी से देख सकते हैं, जो कभी कभी थोड़ा अजीब भी लगता है क्योंकि यहां सभी तरह का कंटेंट उपलब्ध है। दोस्त हों या परिवार ज़ाहिर है कि आपने क्या देखा ये आप किसी से साझा करना नहीं चाहते। इसी से सम्बंधित नीचे विस्तार से पूरी जानकारी दी गयी है कि किस तरह आप Netflix पर अपनी watch history को छुपा सकते हैं या दूसरों को देखने से रोक सकते हैं।
Netflix पर जो भी आप देखते हैं वो ‘Recently Watched’ में नज़र आता है और अगर आप किसी से अकाउंट को शेयर कर रहे हैं तो वो भी इसे देख सकता है। Netflix में चार प्रोफाइल बनायी जा सकती हैं और आप अपनी प्रोफाइल में कुछ सेटिंग्स करके दूसरे लोगों से अपनी history छुपा सकते हैं। दूसरे तरीके में आप अपनी प्रोफाइल को ही लॉक कर सकते हैं। ये ख़ासकर बच्चों के लिए काफी सही है ताकि वो अपनी प्रोफाइल देखें आपकी नहीं।
इसके दो तरीके हैं।
Watch History को छुपाना
- ब्राउज़र खोलकर उसमें Netflix वेब खोलें और अपने अकाउंट पर लॉग-इन करें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके उसमें ऊपर की तरफ दायीं ओर “Account” को चुनें।

- इसमें नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको “viewing activity” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

- यहां पर आपको पूरी सूची नज़र आएगी जो कुछ भी आपकी प्रोफाइल द्वारा आपने देखा है।
- यहां आप किसी एक एपिसोड पर जिसे आप छुपाना चाहते हैं या उसके सामने गोले के अंदर एक लाइन है उस पर क्लिक करें। और बस हो गया।

- इसके अलावा अगर आप सभी चीज़ें छुपाना चाहते हैं तो आप “Hide All” का विकल्प चुन सकते हैं।

अपनी Profile (प्रोफाइल) को PIN (पिन) द्वारा लॉक करना।
- ब्राउज़र खोलकर उसमें Netflix वेब खोलें और अपने अकाउंट पर लॉग-इन करें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके उसमें ऊपर की तरफ दायीं ओर “Account” को चुनें।
- इसमें Profile & Parental Controls में दायीं ओर दिए गए arrow को क्लिक करें।

- क्लिक करते ही आपको सबसे नीचे इसमें “Profile Lock” का विकल्प नज़र आएगा।
- इस पर क्लिक करते ही ये आपसे आपके Netflix अकाउंट का पासवर्ड मांगेगा।
- इसे भरने के बाद आपको पिन डालने का विकल्प (Require a PIN to access [Name]’s profile) नज़र आएगा।

- यहां आप 4 अंकों का पिन डालकर अपनी प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं।