
Google पिछले कुछ समय से अपनी मैसेजिंग ऐप को बेहतर बनाने की कोशिश करता रहा है। अभी आप देख सकते हैं कि मैसेजिंग ऐप में आपको केटेगरी अलग अलग मिलती हैं जैसे कि ट्रांसैक्शन, प्रमोशनल, पर्सनल इत्यादि। इनमें मैसेज ढूँढना भी पहले से आसान है और अब गूगल ने एक और नया फ़ीचर इस एप्लीकेशन में जोड़ा है जिससे OTP मैसेज ऑटोमेटिकली यानि कि स्वत: ही 24 घंटे बाद डिलीट हो जाएंगे। इस ऑटो-डिलीट फ़ीचर की टेस्टिंग पिछले महीने तक की जा रही थी। इस फीचर के साथ आप अपने डिवाइस पर कुछ स्पेस भी बचा सकते हैं और ये सुरक्षा के तहत भी अच्छा है ताकि कोई आपके OTP जान न सके।


आइये जानते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन पर मैसेजिंग ऐप में इस फीचर को कैसे जोड़ सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Google Messages बीटा ऐप की ज़रुरत होगी।
- प्ले स्टोर में जाकर आप Messages ऐप खोलें, इसमें ऐप की जानकारी के ठीक ऊपर आपको ‘Join the beta’ का विकल्प मिलेगा, इसे Join कर लें।
- इसके बाद अपने फ़ोन में message ऐप को खोलें, इसमें दायीं ओर ऊपर की तरफ तीन डॉट होंगे इन्हें क्लिक करें।
- इसके बाद इसमें सेटिंग्स पर जाएँ।
- इसमें Message organization का विकल्प चुनें।
- Sort messages by category को ON करें।
- इसके ठीक नीचे आपको 24 घंटे बाद ओटीपी (OTP) ऑटो डिलीट का विकल्प दिखेगा और इसे भी आप ऑन (ON) कर लें।
इसके बाद आपके जो भी OTP आएंगे वो अपने आप 24 घंटे बाद डिलीट हो जायेंगे।
Facebook Comments