
Honor ने आज अपने नए फ़ोन Honor Play 4 और Play 4 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन मिड-रेंज हैं और चीन में लॉन्च किये गए हैं। आइये जानते हैं इनके फ़ीचर और देखते हैं कि कीमत के अनुसार आपको स्मार्टफोन कैसे लगते हैं।
कीमतें और उपलब्धता
Honor Play 4 Pro 5G में एक ही स्टोरेज मॉडल है जिसमें 8GB की रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गयी है और इसकी कीमत 2899 युआन (लगभग 31,000 रूपए) है। वहीँ इंफ्रारेड टेम्परेचर मेज़रमेंट के साथ आने वाले मॉडल की कीमत 2999 युआन (लगभग 32,000 रूपए) है। चीन में इसकी बिक्री 9 जून 2020 से शुरू होती है।
दूसरी तरफ, Honor Play 4 5G में दो स्टोरेज वर्शन आएंगे जिसमें 6GB रैम के साथ आने वाले वैरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 19,000 रूपए) है और 8GB रैम वर्शन को 1999 युआन (लगभग 21,000 रूपए) में ख़रीदा जा सकता है। दोनों में इंटरनल स्टोरेज 128GB ही है। चीन में इस फ़ोन की बिक्री 12 जून से शुरू होगी।
Honor Play 4 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही इसमें हुआवेई का Kirin 990 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ ARM Mali-G76MP16 जीपीयू और एनपीयू भी दिया गया है। फ़ोन में यूएफएस 2.1 स्टोरेज दी गयी है, लेकिन स्टोरेज बढ़ाने के लिए यहां माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।
Honor Play 4 Pro में ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony IMX600 RYYB सेंसर, f/1.8 अपर्चर के साथ और सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल का कैमरा टेलीफ़ोटो लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम के साथ आएंगे। फ़ोन में सामने की तरफ भी ड्यूल सेल्फी कैमरे ही हैं जिनमें 32 मेगापिक्सल का मुख्य सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 105 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मौजूद हैं।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन का एक और वर्शन है जो इंफ्रारेड टेम्परेचर मेज़रमेंट के साथ आएगा जो आपके शरीर या कोई भी ऐसी चीज़ जिसका तापमान -20°C से 100°C के बीच हो का टेम्परेचर बता सकता है।
साथ ही फ़ोन में 4200mAh की बैटरी 40W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, SA/NSA 5G नेटवर्क सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे अन्य फीचर भी शामिल हैं।
HONOR Play 4 स्पेसिफिकेशन

Honor Play 4 में हुआवेई का नहीं बल्कि मीडियाटेक का चिपसेट दिया गया है। ये फ़ोन 6.81 इंच की +एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा और ये ओक्टा कोर मीडियाटेक डीमेंसिटी 800 (MediaTek Dimensity 800) चिपसेट पर चलता है। इसमें भी यूएफएस 2.1 स्टोरेज मौजूद है, लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की कमी आपको खलेगी।
Honor Play 4 में आपको क्वाड रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा f/1.89 अपर्चर, एलइडी फ़्लैश के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ तथा अन्य दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ दिए गए हैं। सामने की तरफ इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। इसमें 4300mAh की बैटरी 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।
इसके अलावा दोनों स्मार्टफोनों में ड्यूल सिम स्लॉट और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर हैं। साथ ही ये दोनों एंड्राइड 10 आधारित EMUI 10.1 सॉफ्टवेयर पर चलते हैं।
So Good…