
Google ने कल देर रात अपने ‘Launch Night In’ इवेंट में नए स्मार्टफोन Google Pixel 5 और Pixel 4a 5G लॉन्च किये। इन दोनों स्मार्टफोनों में ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिया गया है और साथ ही इनमें Titan M सिक्योरिटी चिप भी मौजूद है। आइये जानते हैं फ़ीचरों की सम्पूर्ण डिटेल।
Google Pixel 5 में 6-इंच की 90Hz और Pixel 4a 5G में 6.2-इंच की 60Hz फुल एचडी+ ओलेड एचडीआर डिस्प्ले है। Pixel 5 में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा है, जबकि Pixel 4a 5G में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मौजूद है। दोनों स्मार्टफोनों में ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें मुख्य 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा f/1.7 अपर्चर, एलइडी फ़्लैश लाइट के साथ आएगा और दूसरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा 107 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। दोनों में सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो 84 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और f/2.0 अपर्चर के साथ आएगा। कैमरा में सिनेमेटिक पैन, नाईट साइट जो लो लाइट फोटोज़ में सहायक है, पोर्ट्रेट मोड और Google Photos में New editor फीचर भी शामिल हैं।

इसके अलावा Google Pixel 5 और Pixel 4a 5G में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर (Rear-mounted fingerprint scanner) और ड्यूल सिम स्लॉट भी मौजूद हैं। दोनों स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 11 ओएस के साथ लॉन्च हुए हैं और दोनों में यूएफएस 2.1 स्टोरेज दी गयी है, लेकिन माइक्रो एसडी स्लॉट यहां नहीं मिलेगा।
Google Pixel 5
Google Pixel 5 में 8GB की LPDDR4x रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही ये IP68 सर्टिफिकेशन के साथ वॉटर और डस्ट प्रूफ़ भी है। इसमें 4000mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी।

Google Pixel 4a 5G
Google Pixel 4a 5G में 6GB की रैम के साथ 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज भी मौजूद होगी। इसमें भी रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है, लेकिन इसमें बैटरी 3800mAh की है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। यहां आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा।
Google Pixel 5 और Pixel 4a 5G कीमतें
Google Pixel 5 की कीमत 699 डॉलर (लगभग 51,500 रूपए) है। Pixel 4a 5G की कीमत 499 डॉलर (लगभग 37,000 रूपए) है। भारत में भी ये जल्दी ही लॉन्च किये जाएंगे।