
दिवाली से अब हम बस कुछ ही दिन दूर हैं और ये पूरे भारत का सबसे ख़ास त्यौहार है। इस मौके पर आधे से ज़्यादा लोग घरों में बैठकर ही काम कर रहे हैं और बच्चे भी कोरोना के चलते घरों में बंद हैं। लेकिन त्यौहार पर परिवार को उपहार न दें ऐसा तो नहीं हो सकता। ऐसे में आप अपने बजट में ही कुछ अच्छी चीज़ें ऑनलाइन आर्डर ज़रूर कर सकते हैं। आइये आपको दिखाते हैं ऐसी 5 गैजेट जो इस त्यौहार एक स्मार्ट गिफ्ट बन सकते हैं।
Mi Watch Revolve

अगर आपके घर में किसी को घड़ियाँ पसंद हैं तो Xiaomi की भारत में पहली स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve एक बहुत अच्छा विकल्प है। इस स्मार्टवॉच की कीमत मात्र 9,999 रूपए है। इसमें 1.3 इंच की अमोलेड डिस्प्ले है और साथ ही ये FIRSTBEAT प्रोफेशनल एनालिसिस के साथ आती है। सही मापदंडों के साथ स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट सेंसर के अलावा ये 10 स्पोर्ट्स गतिविधियों को भी ट्रैक करने की क्षमता रखती है। 112 वॉच फेस के साथ आने वाली इस Mi Watch Revolve को एक बार चार्ज करने पर ये 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है।
Amazon Gifting Card

दिवाली पर आप अपने किसी करीबी को Amazon का गिफ्ट कार्ड भी उपहार के रूप में दे सकते हैं जिससे वो जो चाहे खरीद सकते हैं। वैसे ये किसी भी ऐसे इंसान को गिफ्ट देने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो ढेर साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग का शौक रखता हो। अपने जीवनसाथी को देने के लिए भी ये एक बेहतर गिफ्ट है जिससे वो कपडे, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स या जो चाहे खरीद सकता है। Amazon के गिफ्ट कार्ड की कीमत 500 से 10,000 रूपए तक का है, आप अपने बजट के अनुसात जितने का चाहे उतने का गिफ्ट कार्ड तोहफे में दे सकते हैं। लेकिन साथ ही ये भी ध्यान रखने की बात है कि एक बार खरीदने के बाद आप गिफ्ट कार्ड को कैंसिल नहीं कर सकते और ना ही ये किसी और को ट्रांसफर किया जा सकता है। साथ ही ये वैधता (validity) के साथ आता है, जिसके समाप्त होने से पहले ही आपको इसका इस्तेमाल करना होगा। Flipkart पर भी गिफ्ट कार्ड का विकल्प मिलता है।
Google Nest Audio

Google का सबसे नवीनतान पोर्टेबल स्पीकर Google Nest Audio भी उन लोगों के लिए बहुत अच्छा गिफ्ट है जिन्हें संगीत का शौक है। साथ ही ये एक स्मार्ट स्पीकर है तो आप इस पर कोई रिमाइंडर, अलार्म लगा सकते हैं या कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, इसके पास आपके सभी सवालों का जवाब है। एक छोटी सी वॉइस कमांड के साथ संगीत सुनने से लेकर तापमान या लेटेस्ट खबरें जानने तक Google Nest Audio लाइफ को थोड़ा सिंपल बनाने में मदद करता है। इसकी कीमत भी मात्र 6,999 रूपए है।
Google Play Card

किसी टीनएजर को देने के लिए Google Play card भी एक बहुत अच्छा तोहफा हो सकता है, जिससे प्ले स्टोर पर उपलब्ध डिजिटल कंटेंट ख़रीदा जा सकता है। Google Play Card के साथ आप प्ले स्टोर से कोई भी ऐप, गेम, ई-बुक ख़रीदे जा सकते हैं। Play Store पर उपलब्ध रेंटल मूवी भी आप इससे खरीद सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने के play.google.com/redeem पेज पर वाउचर का गिफ्ट कार्ड कोड लिखें और उसे रिडीम करें।
Galaxy Buds+

ट्रू वायरलेस बड्स का चलन इस समय खूब चल रहा है। लगभग सभी स्मार्टफोन मेकर अपने लेटेस्ट बड्स भारत में लॉन्च कर चुके हैं। लेकिन इन सबमें Samsung के Galaxy Buds+ काफी आरामदायक भी हैं और इनका साउंड भी काफी अच्छा है। सिलिंड्रिकल आकार के केस में आपने वाले ये बड्स भी आप इस दिवाली किसी को भी तोहफे में दे सकते हैं। सिंगल चार्ज में ये आपको 11 घंटे तक का नॉन-स्टॉप म्युज़िक देते हैं और इनमें AKG द्वारा साउंड दिया गया है। इनकी कीमत 8,990 रूपए है। लेकिन अगर आप कोई और सस्ते बड्स लेना चाहें तो Oppo, Redmi और Realme के ट्रू वायरलेस बड्स भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं।