
ASUS ने आज ऑनलाइन इवेंट के ज़रिये अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 विश्व भर में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हुआ है और ये भारत में 15 अप्रैल से Flipkart पर उपलब्ध होगा।
ASUS ROG Phone 5 पहला स्मार्टफोन है जिसमें आपको 18GB तक की रैम मिलेगी। इस बार फ़ोन में इंटरनल स्ट्रक्चर को काफी हद तक बदला गया है और पीसीबी को फ़ोन के बीचोंबीच से अलग एक तरफ जगह दी गयी है जिससे वेपर चैम्बर को रीशेप करने में मदद मिली है और ROG Phone 3 के मुकाबले अब ये इस फ़ोन के तापमान को और बेहतर तरीके से और ज्यादा कम कर सकेगी।

स गेमिंग स्मार्टफोन में AirTrigger 5 कंट्रोल सिस्टम है जिसे काफी बेहतर बनाकर ज्यादा सेंसरों के साथ दिया गया है। साथ ही बटनों की पोजीशन बदलकर और भी ज्यादा कण्ट्रोल आपको इस बार गेमिंग के लिए इसमें मिलेंगे।
ROG Phone 5 में बहुत अच्छी ऑडियो क्वालिटी देने के लिए 3.5mm ऑडियो जैक को ESS SABRE ES9280AC Pro DAC को HyperStream II QUAD DAC तकनीक के साथ इसमें दिया गया है। साथ ही एक टाइम डोमेन जिटर एलिमिनेटर भी है जिसके साथ 122dB तक की डायनामिक रेंज मिलती है। इसमें 12*16 सुपर लीनियर स्पीकर मौजूद हैं जो Cirrus Logic CS35L45 मोनो एम्पलीफायर के साथ आएंगे।

ROG Phone 5 आरजीबी लाइट लोगो के साथ आएगा, साथ ही ROG Phone 5 Pro और 5 Ultimate मॉडल भी लॉन्च किये गए हैं जिनमें ROG विज़न कलर PMOLED डिस्प्ले और ultimate वैरिएंट में ROG विज़न मोनोक्रोम PMOLED डिस्प्ले दी गयी है।
पूरे फ़ीचर आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।
मॉडल | ASUS ROG Phone 5 |
डिस्प्ले | 6.78 इंच फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, एचडीआर सपोर्ट कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस लेयर |
चिपसेट | ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5nm चिपसेट |
रैम | 8GB / 12GB (ROG Phone 5) 16GB (ROG Phone 5 Pro) 18GB (ROG Phone 5 Ultimate) |
इंटरनल स्टोरेज | 128GB / 256GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज (ROG Phone 5) 512GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज (ROG Phone 5 Pro & Ultimate मॉडल) |
बैटरी | ड्यूल सेल 6000mAh बैटरी 65W ह्यपरचार्ज फ़ास्ट चार्जिंग |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 11 आधारित ROG UI |
रियर कैमरा | 64MP मुख्य कैमरा (Sony IMX686 सेंसर, f/1.8 अपर्चर)+ 13MP सेकेंडरी कैमरा (125˚ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर) + 5MP (मैक्रो सेंसर, f/2.0 अपर्चर) |
फ्रंट कैमरा | 24MP सेल्फी कैमरा (f/2.0 अपर्चर) |
सिम स्लॉट | ड्यूल सिम स्लॉट |
फिंगरप्रिंट सेंसर | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर |
ASUS ROG Phone 5 की कीमतें और उपलब्धता
- 8GB+128GB – 49,999 रूपए।
- 12GB+256GB – 57,999 रूपए।
- 16GB+512GB – 69,999 रूपए।
- 18GB+512GB – 79,999 रूपए।